न्यु मधुकम बाबा मंदिर से 1501 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
न्युमधुकम रोड में पांच में शनिवार से चार दिवसीय तीन देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इसमें रांची विधायक सिपी सिंह भी शामिल हुए. भक्तों के बीच लाल रंग के चुनरी बांटी गई. कलश यात्रा में 1501 महिलाएं शामिल हुईं. लाल पीले रंग का वस्त्र पहनी महिलाओं ने पूजा स्थल न्यू मधुकम से कलश लेकर रानी सति मंदिर पहुंची. यहां से कलशों में पवित्र जल लेकर बाबा भोले की व माता जगदंबा का जयघोष करते हुए चुना भट्टा, अभिन्यु चौक, रांनी संती मंदिर पहाड़ी मंदिर होते हुए पूजा स्थल पहुंची. सुविधाओं के लिए महिलाओं के लिए दो लाइन बनाई गई थी. मुख्य पुजारी आचार्य पुरूषोतम कृष्ण शास्त्री ने मंत्रोचारण कर शाम में वेदी पूजन, मंडप पूजन औऱ महाआरती कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में पदाधिकारी अध्यक्ष पंकज सिन्हा, उपाध्यक्ष कृष्णा राज, सचिव अनिल प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, सतीश कुमार, कार्यकारणी अध्यक्ष कंचन राय, कार्यकारणी उपाध्यक्ष राकेश रंजन कुमार, समाजसेवी राजेश खंडेलवाल, वरिष्ठ समिति सलाहकार भवन किशोर प्रसाद, संगठन मंत्री सुनील साव, अनुज शर्मा, प्रमोद शर्मा, रमेश कुमार साव, राजेश विश्वकर्मा, सुनील कुमार मिस्त्री, संतोष गुप्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/number-of-people-taking-dip-in-mahakumbh-crossed-50-crores-om-birla-took-sangam-bath-crowd-of-devotees-gathered-in-ayodhya/">महाकुंभमें डुबकी लगाने वालों की संख्या 50 करोड़ पार, ओम बिरला ने संगम स्नान किया, अयोध्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment