Ranchi : दुर्गा पूजा को लेकर शहर में पूजा पंडाल बनना शुरू हो गया है. रांची शहर के विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. बकरी बाजार में कंबोडिया के प्रसिद्ध मंदिर अंकोरवाट के तर्ज पर पंडाल बनाए जा रहा है, हरमू में वृंदावन के प्रेम मंदिर का प्रारूप तैयार हो रहा है. दुर्गा मंदिर रातु रोड, मोरहाबादी, कोकर समेत अन्य इलाकों में भी पंडाल बनाने का कार्य तेज हो गया है. रेलवे स्टेशन रोड दुर्गा पूजा समिति दक्षिण भारतीय मंदिर का पंडाल बना रहा है.
बंगाल के कारीगर जुटे है पंडाल निर्माण में
रांची शहर के करीब सभी पंडाल के निर्माण कराने में बंगाल के कारीगर जुटे है. इसको लेकर लाखों रूपये खर्च कर बांस बल्ली मंगाए गए है. इसके साथ ही पंडाल में रंग बिरंगी लाइटों से सुज्जित किए जायेगें. पंडाल के आसपास भव्य आकर्षक लाईटोम को भी सजाया जाएगा.
Leave a Comment