Ranchi: श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के पर गुरुवार को बिड़ला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिममें कडरू गुरूद्वारा, स्टेशन गुरुद्वारा, पिस्कामोड़ गुरूद्वारा, रातु रोड गुरूद्वारा और मेनरोड गुरुद्वारा के सिख समुदाय शामिल हुए. इसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. वहीं बिड़ला मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया. जहां पर दीवान सजाया गया. बिड़ला मैदान में 12000 स्कावयर फीट का भव्य पंडाल बनाया गया है. लंगर के लिए 24000 स्कावयर फीट, 3300 स्कावयर फीट जोड़ा घर के लिए तथा विभिन्न सेवा शिविर के लिए 3500 स्कावयर फीट का स्टाल बनाया गया है. वहीं यह शोभायात्र मेट्रो गली,रातु रोड, किशोरी यादव चौक, महावीर चौक, सर्जना चौक,डेली मार्केट, अल्बर्ट एक्का, चर्च कम्प्लेक्स और लाला लाजपत राय चोक होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरू नानक स्कूल परिसर पहुंचकर समाप्त हो जाएगी.
इस दौरान आयोजन स्थल में पंजाब से जसकरण औऱ जम्मू से जगतार सिंह गुरू ग्रंथ साहेब के कीर्तन से परिसर गुंजायामान होता रहा. शोभायात्रा में सबसे आगे रीयल इसराइल बैंड ग्रुप, गुरुनानक हाइयर सेकेंड्री स्कूल हटिया के विद्यार्थियों नेअस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया. गुरुनानक स्कूल पीपी कंपाउंड के 40 छात्रों ने मार्सल आर्ट की प्रस्तुती दी. झारखंड सिख फेडरेशन ने गुरु ग्रंथ साहिब को विशेष वाहन से सजाया गया था. गुरुद्वारा गुरू सिख सभा मेन रोड के भरपुर सिंह (जत्थ) नगर कीर्तन कर गाये जा रहे थे. गुरुनानक स्कूल पीपी कंपाउंड के बच्चों ने अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन किया. गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े रातु के बच्चों ने डांस, योगा एक्शन डिस्प्ले प्रस्तुत किया. इसके साथ रॉकेट, मिसाइल औऱ तोप की झांकी भी शोभायात्रा में शामिल की गई.
मौके पर रमेश पपनेजा, इन्दर मिढ़ा, हरीश तेहरी, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, कंवलजीत मिढ़ा, राकेश गिरधर, रमेश तेहरी, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, सूरज झंडई, करण अरोड़ा, रौनक ग्रोवर, मनीष गिरधर, कमल अरोड़ा, ईशान काठपाल, कुणाल चूचरा, मनीष मल्होत्रा, राजेन्द्र मक्कड़, भरत गाबा, अश्विनी सुखीजा, पंकज मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, जीतू काठपाल, हरविंदर सिंह हन्नी, प्रकाश गिरधर, गौरव मिढ़ा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, कमल मुंजाल, अमन सचदेवा, ज्ञान मादन पोत्रा, प्रवीण मुंजाल, चंदन गिरधर, मोहित मुंजाल, बंसी मल्होत्रा, बिमला मिढ़ा, मीना गिरधर, ममता थरेजा, श्वेता मुंजाल, अमर मुंजाल, कमलेश मुंजाल, गोविंद कौर, भजना देवी डावरा, देवकी मुंजाल, दुर्गी मिढ़ा, हरपाल कौर मिढ़ा, उषा झंडई, नेहा मुंजाल, अंजना गिरधर, पलक थरेजा, अमन कौरभाई हरिनाथ सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरूविंदर सिंह, अमरित पाल सिंह, गगन दीप सिंह मलोहोत्रा व बंटी,रामा समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – SDM को थप्पड़ मारने का मामला गरमाया, नरेश मीणा की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम व आगजनी
Leave a Reply