Bokaro : बोकारो में रामनवमी का भव्य जुलूस रविवार को गाजे-बाजे और महावीर झंडे के साथ निकाला गया. बोकारो के रेलवे फाटक से जुलूस प्रशासन की निगरानी में निकाला गया. जुलूस में भगवान राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ बजरंगबली की झांकी भी शामिल थी. जुलूस में शामिल श्रद्धालु भक्ती गानों पर झूमते नजर आए. रामनवमी के मद्देनजर प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-mahatma-jyotiba-phule-is-the-father-of-womens-education/">बेरमो:
नारी शिक्षा के जन्मदाता हैं महात्मा ज्योतिबा फुले फोरलेन सड़क को एक ओर से रामनवमी जुलूस के लिए सुरक्षित कर दिया गया था, ताकि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. जुलूस सोनाटांड,रितूडीह होते सेक्टर 5 स्थित राम मंदिर चौक पहुंचा. यहां सभी अखाड़ों ने अपने अपने करतब दिखाये. बोकारो शहर के अलावे बेरमो, चंद्रपुरा, नावाडीह, गोमिया, पेटरवार, कसमार, जैना मोड़, चास, चंदनकियारी में भी भव्य जुलूस निकाला गया. [wpse_comments_template]
बोकारो में रामनवमी पर गाजे बाजे के साथ निकला भव्य जुलूस

Leave a Comment