Sahibganj : बरहेट प्रखंड शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में किया गया है. इसके पूर्व मंगलवार को विराट कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों महिलाओं तथा कन्याओं ने भाग लिया. भूतेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से विराट शोभा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा के पूर्व विधि-विधान पूर्वक पूजा की गई. 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ बुधवार और गुरुवार को होगा. जिसके तहत प्रथम दिन मंगलवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. गुमानी नदी के तट पर कलश में जल भरकर कलश शोभा यात्रा बाजार के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण पहुंची. कलश शोभायात्रा समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं संध्या के समय संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ के मौके पर विराट पुस्तक मेले का भी आयोजन किया गया है. गायत्री यज्ञ के प्रथम दिन बुधवार को 8:00 बजे से देव आह्वान, 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ, विभिन्न संस्कार के साथ-साथ संध्या युग संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित की गयी है. मौके पर सत्यनारायण भगत, अजय भगत, विपिन गुप्ता, रितेश गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, मुकेश गुप्ता, त्रिबेनी पंडित, गायत्री परिवार के महिला मंडल के सदस्य मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें : Breaking">https://lagatar.in/big-blow-to-jmm-sita-soren-joins-bjp/">Breaking
: सीता सोरेन ने थामा बीजेपी का दामन, कहा- झारखंड को बचाने के लिए पार्टी में हुईं शामिल [wpse_comments_template]

साहिबगंज : बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर बरहेट से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
