Search

श्री चैती दुर्गा महासमिति के श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

Ranchi :  अपर बाजार स्थित श्री चैती दुर्गा मंदिर से श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ. महासमिति के कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह के नेतृत्व में 10 से 15 श्रद्धालु बाबा भोले नाथ के दर्शन करेंगे. इसके अलावा माता वैष्णो देवी और भोलेनाथ जैसे प्रसिद्ध तीर्थस्थल जाकर भी भगवान का आशीर्वाद लेंगे. 

 

श्रद्धालुओं में भक्ति और उत्साह दिखाई

महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि यह यात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और संस्कार का संदेश भी देती है. महासमिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा और कुशल वापसी के लिए विशेष प्रार्थना की गई है.

 

जत्थे में शामिल प्रमुख श्रद्धालु

संजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह, राकेश वर्मा, रंजन गुप्ता, शंकर वर्मा, प्रमोद साहू, करण सिंह, आशीष रजक, रोहन सिंह समेत अन्य शामिल  हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp