Lagatar desk : एमएक्स प्लेयर का नया रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर अर्जुन बिजलानी और कंटेस्टेंट आकृति नेगी के बीच जमकर बहस हुई, जिसके बाद अर्जुन ने गुस्से में एक ऐसा बयान दे दिया, जिसने सभी को चौंका दिया.
नॉमिनेशन टास्क बना बहस की वजह
दरअसल, विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब पहले नॉमिनेशन टास्क के दौरान आकृति ने अपनी राय रखते हुए अर्जुन बिजलानी को नॉमिनेट किया. साथ ही उन्होंने कहा कि, कई कंटेस्टेंट्स को अभी तक गेम की सही रणनीति समझ नहीं आई है. आकृति की इस टिप्पणी से अर्जुन भड़क गए और उन्होंने तुरंत जवाब दिया, अगर तुम्हें गेम की इतनी समझ है, तो फिर तुम्हें टास्क में खुद को साबित करना चाहिए था.
अर्जुन का गुस्सा फूटा, आकृति को कही यह बात
अर्जुन की बात पर आकृति ने भी पलटवार करते हुए तंज कसा, हां, बन गए हीरो इस पर अर्जुन और भड़क गए और उन्होंने गुस्से में कहा-मैं हीरो ही हूं, और अगर ऐसा ही चलता रहा तो तुम कभी हीरोइन नहीं बन पाओगी.इस बयान ने शो में हंगामा खड़ा कर दिया और दर्शकों को दो हिस्सों में बांट दिया. जहां कुछ फैंस अर्जुन के बेबाक अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग आकृति का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
क्या मोड़ लेगा अर्जुन-आकृति का रिश्ता
इस झगड़े के बाद अब फैंस के मन में सवाल है कि अर्जुन और आकृति के रिश्ते में आगे क्या मोड़ आएगा. शो में निक्की तंबोली, कुब्रा सैत, पवन सिंह और बाली जैसे कई जाने-माने चेहरे भी नजर आ रहे हैं.गौरतलब है कि ‘राइज एंड फॉल’ को मशहूर एंटरप्रेन्योर अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. लगातार बढ़ते ड्रामा और टकराव के चलते यह शो दर्शकों का खासा ध्यान खींच रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment