Search

कोडरमा में भी मंडरा रहा है जंगली हथियों का झुंड , श्रद्धालुओं में दहशत

Koderma :  कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई ग्राम में दुर्गा पूजा को लेकर गहमा-गहमी तो है , पर झुंड में आए हाथियों की वजह से श्रद्धालुओं में डर का माहौल है. मालूम हो कि हाथियों का यह झुंड जयनगर होते हुए झरीटांड़ गांव में अंतिम बार दिखा और मंगलवार को लोकई स्थित मलक्को जंगल में प्रवेश कर गया. मंगलवार की देर शाम वन विभाग के वनपाल सुरेंद्र कुमार और कुछ वनरक्षी मौके पर हाथियों की तलाश में जुटे हैं, ताकि उन्हें रिहायशी इलाके से बाहर किया जा सके. फिलहाल हाथियों के पहुंचने की खबर से लोगों में दहशत का माहौल है. जिस इलाके में हाथियों के पहुंचने की सूचना है.वहां दुर्गा पूजा का आयोजन होता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं. झुंड में एक बच्चा हाथी समेत  कुल नौ हाथी  हैं. मालूम हो कि हजारीबाग में इस समय हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp