- इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और एएसआई के कुल 586 पद स्वीकृत
- लेकिन सिर्फ 286 पदाधिकारी ही पदस्थापित
- 286 में से 171 पुलिस पदाधिकारियों की उम्र 50 साल पार
Saurav Singh
Ranchi : झारखंड का अति नक्सल प्रभावित जिला चाईबासा 50 साल की उम्र पार कर चुके 171 पुलिस पदाधिकारियों के भरोसे है. एक करोड़ का इनामी नक्सली पतिराम मांझी, मिसिर बेसरा समेत 100 की संख्या में नक्सली यहां नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील है. इस जिले में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और एएसआई के कुल 586 पद स्वीकृत हैं. लेकिन सिर्फ 286 पदाधिकारी ही पदस्थापित हैं. इनमें से भी 171 इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और एएसआई ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है. ये 171 पुलिस पदाधिकारी शारीरिक रूप से नक्सल अभियान के उपयुक्त नहीं है.
59 पुलिस पदाधिकारियों का किया गया ट्रांसफर, पर पदस्थापन सिर्फ दो का
पुलिस मुख्यालय ने बीते दिनों एक इंस्पेक्टर, 43 सब इंस्पेक्टर, 15 एएसआई और 15 सिपाही का दूसरे जिले में ट्रांसफर किया. लेकिन इन जगहों पर सिर्फ दो सब इंस्पेक्टर का पदस्थापन चाईबासा जिले में किया गया. जिन सब इंस्पेक्टर का चाईबासा जिले से ट्रांसफर किया गया है, फिलहाल उन्हें विरमित नहीं किया गया है.
171 पुलिस पदाधिकारियों की उम्र 50 साल से ज्यादा :
- – चाईबासा में वर्तमान में आठ इंस्पेक्टर हैं, जिनमें तीन की उम्र 57 से 59 साल के बीच है.
- – चाईबासा में वर्तमान में 170 सब इंस्पेक्टर हैं, जिनमें 74 की उम्र 55 से 58 साल के बीच है.
- – चाईबासा में वर्तमान में 108 एएसआई हैं, जिनमें 94 की उम्र 50 साल से ज्यादा है.
कई बड़े नक्सली है सक्रिय, पांच नये थानों का किया गया गठन
चाईबासा अति नक्सल प्रभावित जिला है. जहां कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं. नक्सल गतिवधि पर लगाम लगाने के लिए जिले में पांच नये थानों का गठन किया गया है. इनमें आराहासा, कुईडा, लोढ़ाई, रोबकेरा और सेरेंगदा थाना शामिल है. ये सभी थानों को ए श्रेणी में शामिल किया गया है. इन पांच थानों में 45 सब इंस्पेक्टर की आवश्यकता है. यानी प्रत्येक थाना में नौ सब इंस्पेक्टर की जरुरत है.