Ranchi : दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची मंडल ने विशेष इंतजाम किए हैं. रांची रेलवे स्टेशन पर विशेष होल्डिंग एरिया बनाया गया है.
होल्डिंग एरिया उन यात्रियों के लिए बनाया गया है, जो त्योहार स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए स्टेशन पर पहले से पहुंच जाते हैं. इसका उद्देश्य यात्रियों को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आरामदायक जगह देना और प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करना है.
होल्डिंग एरिया में यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था, छाया के लिए शेड, पीने का पानी की सुविधा जैसी व्यवस्थाएं की गई है. साथ ही सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था या अफरातफरी न हो.
रेलवे प्रशासन के अनुसार, त्योहारों के मौसम में रांची स्टेशन पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है, जिससे प्लेटफॉर्म और टिकट काउंटर पर धक्का-मुक्की और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाजनक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष कदम उठाया गया है
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह पहल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है, ताकि त्योहारी भीड़ के बीच यात्रा का अनुभव सहज और सुरक्षित बनाया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment