Brazil : ब्राजील के मिनास गेरैस क्षेत्र में एक यात्री बस पहले ट्रक फिर कार से टकरा गयी. इस हादसे में 38 लोगों की जान चली गयी है. जबकि कई लोग घायल हो गये हैं. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी. घटना की सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने सभी पीड़ितों को घटनास्थल से हटा लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस साल ब्राजील में सड़क दुर्घटनाओं में 10,000 से अधिक लोगों की जान गयी है.
बस का टायर फटने से ड्राइवर ने खोया नियंत्रण
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 45 यात्रियों से भरी बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी जैसे ही बस मिनास गेरैस क्षेत्र में पहुंची, उसका टायर फट गया और ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो बैठा. इसके बाद बस जाकर एक ट्रक से टकरा गयी. इसके बाद बस की एक कार से भी टक्कर हो गयी. हादसे में बस में सवार 38 लोगों की मौत हो गयी. जबकि अन्य लोग घायल हो गये. वहीं ट्रक और कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध
इस घटना पर मिनास गेरैस के गवर्नर रोमेउ जेमा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सरकार पीड़ितों की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. क्रिसमस से ठीक पहले हुई इस दुर्घटना ने सबको झकझोर दिया है. ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा ने कहा कि वह इस त्रासदी में बचे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.