Search

धनबाद में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत

Dhanbad: गोविंदपुर-बरवाअड्डा फोरलेन जीटी रोड पर दिल्ली लेन में भीतिया मोड़ पुल पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में विकास कुमार और शिवम शर्मा दोनों मैथन डैम के रहनेवाले हैं. दोनों बीआर 06 एस 6401 नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरवा अड्डा की ओर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों युवक जीटी रोड पर तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल से जा रहे थे. दरअसल एक हाईवा को ओवरटेक करने के क्रम में दूसरी हाईवा की चपेट में बाइक सवार आ गए. और दोनों के सिर बुरी तरह कुचल गये. जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसे भी पढ़ें- पलामू:">https://lagatar.in/palamu-relief-for-poor-due-to-blanket-in-severe-cold/12593/">पलामू:

कड़ाके की ठंड में कंबल से गरीबों को मिली राहत
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और एक 407 वाहन पर दोनों मृत युवकों को लादकर एसएनएमएमसीएच भेजा है. एसएनएमएमसीएच के मॉर्चरी पर दोनों युवकों के शव को रखा गया है. मृतक की जेब से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर उनके नाम और पिता के नाम के साथ मैथन निवासी होने का पता चल पाया. जिसके आधार पर पुलिस ने इनकी शिनाख्त की है. और मृतक के परिजनों को दुर्घटना के संबंध में सूचना दे दी. इसे भी पढ़ें- खुद">https://lagatar.in/sadar-hospital-in-deoghar-itself-got-sick-who-will-treat-the-hospital/12592/">खुद

ही बीमार हुआ देवघर का सदर अस्पताल, कौन करेगा अस्पताल का इलाज ?

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp