Ranchi : जिले के नामकुम थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां रायसा मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान नामकुम निवासी संजय मुंडा और बुढ़मू निवासी सुकरा मुंडा के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में साला बहनोई थे.
इधर घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तुरंत इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
पुलिस टक्कर मारकर भागने वाले अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Leave a Comment