- सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
Dhanbad : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ( SNMMCH) की सुरक्षा व्यवस्था सोमवार देर रात उस समय सवालों के घेरे में आ गई, जब इमरजेंसी विभाग के सर्जिकल आईसीयू जैसे अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में एक सियार घुस गया. यह घटना न केवल सुरक्षा व्यवस्थाओं की बड़ी चूक को उजागर करती है, बल्कि मरीजों और स्टाफ की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न खड़े करती है.

आईसीयू वार्ड के बेड के नीचे से निकलकर भागा सियार
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात अधिकतर मरीज गहरी नींद में थे और वार्ड की लाइटें धीमी थीं. तभी अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी ने देखा कि एक सियार इमरजेंसी ब्लॉक में दाखिल होकर सर्जिकल आईसीयू की ओर बढ़ रहा है.
उसने तुरंत नर्सिंग स्टाफ को सूचित किया और लाइटें जलाने को कहा. जैसे ही वार्ड में रोशनी हुई, सियार एक बेड के नीचे से निकलकर तेजी से बाहर की ओर भाग गया. गनीमत रही कि किसी भी मरीज, परिजन या स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
मगर घटना ने अस्पताल की सुरक्षा और स्वच्छता प्रबंधन की खामियों को पूरी तरह उजागर कर दिया है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतनी गंभीर घटना के बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
मरीजों में घटना को लेकर रोष
मरीजों के परिजनों ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि अस्पताल कैंपस में अक्सर कुत्ते और जंगली जानवर घूमते दिखाई देते हैं. इमरजेंसी जैसी महत्वपूर्ण जगह पर जंगली जानवर का पहुंच जाना गंभीर लापरवाही है.
उन्होंने कहा कि रात के समय गेट, कॉरिडोर और आईसीयू की सुरक्षा निगरानी शायद भगवान भरोसे है. वहीं स्टाफ का कहना है कि रात में अस्पताल के कई एंट्री पॉइंट खुले रह जाते हैं, जिससे बाहरी जानवरों का परिसर में प्रवेश करना आसान हो जाता है.
https://lagatar.in/jharkhand-assembly-winter-session-supplementary-budget-to-be-presented-on-december-8
https://lagatar.in/till-now-only-3957-percent-of-the-budget-has-been-spent
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment