Ramgarh: वेस्ट बोकारो ओपी में हथियार के बल पर लूट की दो घटनाओं में शामिल दो अभियुक्तों व एक ज्वेलरी दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत ग्राम सोनडीहा से संतोष सोनी के घर में 3-4 अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मी एवं 26 सितंबर को रात्रि में वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत ग्राम सोनडीहा निवासी बबलू सोनी के घर में 6 अज्ञात हथियारबंद अपराधी घुसकर घर के सदस्यों को कब्जे में लेकर घर में रखे जेवरात तथा कैश रुपये लूटने की घटना को अंजाम दिया था.
बताया कि दोनों कांड की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों का पता लगाते हुए छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दो व्यक्ति दीपक कुमार, शमीम खान उर्फ सोनी खान को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ करते हुए उनका अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया एवं उनके निशानदेही पर कांड में लूटी गयी सामान चरही स्थित श्रृष्टि ज्वेलर्स दुकान से बरामद किया गया तथा ज्वेलर्स दुकान के मालिक रविन्द्र सोनी को भी गिरफ्तार किया गया.
घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई
घटना में प्रयुक्त एक बाइक, 12 जोड़ा चांदी का पायल, 6 पीस चांदी की चेन, सोने की बिस्कुट व चांदी की बिस्कुट बरामद की गई.. दोनों कांडों में शामिल अन्य 6 अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दोनों कांडो में फरार चल रहे छह अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, मांडू अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश लिंडा, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानंद कुमार, पुअनि संजय बेदिया, सअनि राजेश कुमार राय व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां के बयान पर भड़के नेतन्याहू, कहा, उन्हें शर्म आनी चाहिए, उनके बिना भी इजरायल जीतेगा
Leave a Reply