Ranchi : झारखंड पुलिस में तैनात हवलदार की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई. यह घटना बिहार के आरा जिले के चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में हुई है. मृतक की पहचान भगवतपुर गांव निवासी पशुपति नाथ तिवारी (स्वर्गीय राम सुरेश तिवारी के पुत्र) के रूप में की गई है. वे झारखंड के हजारीबाग जिले में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत थे.
कमरे में खून से लथपथ मिला शव
जानकारी के अनुसार, हवलदार करीब एक सप्ताह पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव आए थे. शुक्रवार देर रात वे अपने घर में सो रहे थे, तभी किसी ने उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. शनिवार की सुबह जब परिजन उन्हें जगाने कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखकर उनके होश उड़ गए. मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार से किए गए गहरे जख्म के स्पष्ट निशान मिले हैं, जिससे यह साफ हो गया कि उनकी निर्मम हत्या की गई है. बता दें कि हवलदार तिवारी जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment