Search

रांची के खेलगांव इलाके में चार दिनों से घूम रहा तेंदुआ, वन विभाग पर निष्क्रियता का आरोप

Ranchi :  राजधानी के खेलगांव थाना क्षेत्र स्थित खटंगा इलाके में एक तेंदुए के घूमने की खबर है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है. प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, पिछले चार दिनों से यह तेंदुआ इलाके में घूम रहा है, जिससे इस अत्यधिक व्यस्तम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है.

 

सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ, लोगों में डर का माहौल 

सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए को इलाके में घूमते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया है. खटंगा का यह इलाका आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियों के कारण काफी व्यस्त माना जाता है. 

 

तेंदुए के खुलेआम घूमने की खबर और फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय निवासी काफी सहमे हुए हैं. उन्हें डर है कि तेंदुआ किसी भी समय हमला कर सकता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. 

 

वन विभाग को तुरंत सूचना दी गई थी. लेकिन सूचना मिलने के बावजूद वन विभाग की ओर से अभी तक तेंदुए को पकड़ने या इलाके में गश्त बढ़ाने के संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. लोगों का आरोप है कि वन विभाग की यह निष्क्रियता उनकी जान जोखिम में डाल रही है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp