Search

कपूर खानदान में आया नन्हा मेहमान, सोनम कपूर ने बेटे को दिया जन्म

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा पेरेंट्स बन गये हैं. सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया है. कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. फैंस और सेलेब्स सोनम कपूर और आनंद अहूजा को बधाई दे रहे हैं और बेबी ब्वॉय पर प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस नीतू कपूर और सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर ने पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी दी है. नीतू कपूर ने सोनम कपूर और आनंद अहूजा की तरफ से पोस्ट शेयर किया है. नीतू ने सोनम कपूर के माता-पिता अनिल कपूर और सुनीता कपूर को भी बधाई दी है. (पढ़ें, सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-august-upa-meeting-no-crisis-on-the-government-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।21 अगस्त।।)

नीतू ने सोनम और आनंद की तरफ से फैंस को दी खुशखबरी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/capture_650_2.jpg"

alt="" width="650" height="416" /> नीतू ने अपने पोस्ट में लिखा है कि 20 अगस्त 2022 को हमने एक खूबसूरत से बेटे का स्वागत किया है. डॉक्टर्स, फ्रेंड्स, नर्सेस और परिवार का बहुत-बहुत शुक्रिया हमें इस जर्नी में सपोर्ट करने के लिए. यह तो अभी सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम यह जरूर जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गयी है. सोनम और आनंद. नीतू ने दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बेबी हेल्दी है. सोनम और आनंद ने उनका वेलकम किया है. हमारे दिल में उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार है. नये पेरेंट्स को ढेर सारी बधाई.
https://www.instagram.com/reel/CheooyRjnH_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CheooyRjnH_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

नाना बनकर फूले नहीं समा रहे हैं अनिल कपूर

अनिल कपूर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि 20 अगस्त 2022 को, हमें हमारे परिवार के सबसे नये सदस्य का अराइवल अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है. सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. हमारा दिल गर्व, और नए पेरेंट्स और उनके खूबसूरत एंजेल के लिए प्यार से फूला जा रहा है. इस नोट को अनिल कपूर ने अपने और अपनी पत्नी सुनीता के नाम के साथ-साथ, आनंद के पेरेंट्स- हरीश और प्रिया आहूजा के तरफ से साइन किया. अनिल ने लिखा, `खुशी में सराबोर ग्रैंड पेरेंट्स`. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/in-many-areas-of-ranchi-water-logging-in-hellish-situation-open-drains-are-inviting-accidents/">रांची

के कई इलाकों में जलजमाव से नारकीय स्थिति, खुले नाले दे रहे हादसों को न्योता

लंदन में हुई थी सोनम कपूर की गोद भराई की रस्में

बता दें कि कुछ दिन पहले सोनम कपूर की गोद भराई की रस्में लंदन में की गयी थी. एक्ट्रेस के बेबी शॉवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. सोनम कपूर ने इस खास मौके पर पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया था. पिंक ड्रेस में एक्ट्रेस काफी गॉर्जियस दिखी थीं.

37वें बर्थडे पर सोनम ने कराया था मैटरनिटी फोटोशूट

बता दें कि सोनम कपूर ने हाल ही में अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने बेपी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर भी शेयर की थी. सोनम ने मैटरनिटी फोटोशूट फेमस डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के सिजलिंग आउटफिट में कराया था. इसे भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-independent-journalist-rupesh-sent-from-tenughat-to-seraikela-jail/">बेरमो:

स्वतंत्र पत्रकार रूपेश को तेनुघाट से सरायकेला जेल भेजा गया

लंबे समय से बडे़ पर्दे से दूर हैं एक्ट्रेस

सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो काफी लंबे समय से एक्ट्रेस बडे़ पर्दे से दूर हैं. आनंद संग लंदन में वह रह रही थीं. डिलीवरी के लिए वह इंडिया आयी. प्रेग्नेंसी फेज में रहकर सोनम और आनंद अहूजा ने अपना एक ब्रैंड लॉन्च किया था, जिसमें सोनम बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थीं. फैन्स ने इनपर खूब प्यार लुटाया था. फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp