Patna: गर्दनीबाग इलाके में सभी मंत्रियों के लिए बंगले का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कंपनी जल्दी इन बंगलों को सरकार को हैंड ओवर करने वाली है. बता दें कि बिहार के मंत्रियों में बंगले को लेकर विवाद की खबरें अकसर आती रहती हैं. इसे दूर करने के लिए नीतीश सरकार ने पिछली सरकार में ही कमर कस ली थी. आना वाले एक-दो महीनों में निर्माण कर रही एजेंसी सरकार को इन बंगलों को हैंडओवर कर देगी.
बिहार की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
20 मंत्रियों के लिए बनाया जा रहा बंगला
राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में मंत्रियों के लिए 20 बंगलों का निर्माण कराया गया है. करीब 60 करोड़ की लागत से बन रहे मंत्रियों के आवास को काफी हाईटेक तरीके से बनाया जा रहा है. ये बंगले भूकंप रोधी, सोलर सिस्टम, एडवांस सीवरेज सिस्टम सहित कई खूबियां से युक्त होंगे. इन बंगलों में एक कैंपस में सभी मंत्रियों के रहने के हिसाब से बनाया जाा रहा है गया है, जिसमें मंत्रियों के सुख सुविधा के लिए क्लब, कम्युनिटी हॉल, उनके सुरक्षाकर्मियों के रहने के लिए अलग से बैरक, कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज : वरीय सिविल जज धर्मेंन्द्र कुमार ने कहा, ‘बुजुर्ग बोझ नहीं, हमारे वजूद हैं’
Leave a Reply