Search

रितेश देशमुख की फिल्म 'राजा शिवाजी' शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा

Lagatardesk : अभिनेता रितेश देशमुख की आगामी मराठी फिल्म `राजा शिवाजी` की ‘शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल फिल्म की कोरियोग्राफी टीम से जुड़े 26 वर्षीय डांसर सौरभ शर्मा का निधन हो गया है. जिस डांसर की मौत हुई, उनका नाम सौरभ शर्मा था .और वह महज 26 साल का था. सौरभ की बॉडी नदी में मिली है.  तो वहीं डांसर दो दिन पहले लापता हो गया था. अब इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है.
https://www.instagram.com/p/DIyNZVmta-d/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DIyNZVmta-d/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Mumbai Film Company (@mumbaifilmcompany)

">   सौरभ जब लापता हुआ तो पहले पूरी टीम ने ढूंढा, जब वह नहीं मिला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई.  पुलिस छानबीन कर रही थी. और तब डांसर की बॉडी नदी से बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि कोरियोग्राफर गाने की शूटिंग में अलग-अलग रंग और गुलाल उड़ाए जा रहे थे. शूटिंग के बाद सौरभ शर्मा नदी में हाथ धोने चले गए. जिसके बाद वहां वह तैरने के लिए नदी के गहरे पानी में उतरा अचानक पानी के तेज बहाव में बह गया     रितेश देशमुख के प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया बयान : रितेश देशमुख के प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी ने सौरभ शर्मा की डूबने की दुखद घटना को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया है. हालांकि, बयान में उनकी मृत्यु की पुष्टि नहीं की गई, लेकिन यह ज़रूर उल्लेख किया गया कि जैसे ही टीम को इस हादसे की जानकारी मिली, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, रेमो डिसूजा और टीम के अन्य सदस्य तुरंत मौके पर — नदी के किनारे पहुंच गए   रितेश देशमुख कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन : मराठी और हिंदी में बन रही फिल्म ‘राजा शिवाजी’ महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है.इसका निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं, जो इसमें मुख्य भूमिका में भी हैं फिल्म में भाग्यश्री भी अहम भूमिका में हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp