Search

एआई सीरीज ‘महाभारत-एक धर्मयुद्ध’ में दिखी बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू

Lagatar desk : जियो हॉटस्टार की नई एआई-जनरेटेड सीरीज महाभारत-एक धर्मयुद्ध’ इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि चर्चा का कारण इसकी कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसी गलती है जिसने दर्शकों को खूब हंसाया. 

 

दरअसल, शो के एक सीन में प्राचीन हस्तिनापुर के महल में मॉडर्न बेडसाइड टेबल दिखाई दी, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर शो को जमकर ट्रोल करने लगे.सीरीज का पहला एपिसोड 25 अक्टूबर को और दूसरा एपिसोड 1 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था

 

 

एआई महाभारत के सीन में दिखी गड़बड़ी


‘महाभारत - एक धर्मयुद्ध पूरी तरह से (AI) की मदद से बनाई गई है. इसमें न कोई असली कलाकार हैं और न ही फिजिकल सेट. शो के अब तक दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और यह हर उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त बताया गया है.

 

मगर हाल ही में रिलीज हुए दूसरे एपिसोड में एक सीन ने सबका ध्यान खींच लिया. इस सीन में देवी गंगा अपने बच्चे के साथ हस्तिनापुर के महल के एक आलीशान कमरे में नजर आती हैं. कमरा भव्य बिस्तर, पर्दों और सजावट से सजा था, लेकिन बैकग्राउंड में रखी मॉडर्न बेडसाइड टेबल ने माहौल बिगाड़ दिया. यह टेबल बिल्कुल 20वीं सदी की लग रही थी, जो प्राचीन काल के सेटअप से बिल्कुल मेल नहीं खा रही थी.

 

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक


जैसे ही यह सीन इंटरनेट पर वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर मीम्स और जोक्स की बौछार कर दी.एक यूजर ने मजाक में लिखा-जियो हॉटस्टार पर एआई महाभारत देख रहा हूं... बेडसाइड टेबल देखकर हंसी नहीं रुकी.

 

दूसरे यूजर ने लिखा -बस एक वायरलेस चार्जर की कमी थी वहीं, एक अन्य दर्शक ने कहा-एक सीन में तो दीवार पर सूट पहने व्यक्ति की तस्वीर दिख रही है - लगता है AI ने टाइम ट्रैवल कर लिया.

 


क्या है महाभारत- एक धर्मयुद्ध की कहानी 


सीरीज का पहला एपिसोड 25 अक्टूबर को और दूसरा एपिसोड 1 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. इसे कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने तैयार किया है.कहानी में दिखाया गया है कि गंगा हस्तिनापुर के राजा शांतनु से विवाह करती हैं और उनसे यह वादा करवाती हैं कि वे उनकी किसी भी हरकत पर सवाल नहीं उठाएंगे. आगे चलकर शांतनु को यह देखकर पीड़ा होती है कि गंगा अपने नवजात शिशुओं को एक-एक कर नदी में बहा देती हैं. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, राजा शांतनु की मुलाकात एक क्रूर योद्धा और एक बुद्धिमान नाविक से होती है.

 

आगे क्या होगा


अब दर्शक इस एआई-निर्मित ‘महाभारत’ के आने वाले एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, मेकर्स से हुई यह AI गलती सीरीज के लिए एक बड़ा सबक बन सकती है कि तकनीक भले कितनी भी उन्नत क्यों न हो, मानव दृष्टि की सूक्ष्मता का कोई मुकाबला नहीं.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp