Ranchi : आदिवासी कुड़मी समाज के एसटी दर्जे की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच आजसू पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के रामगढ़ जिला उपाध्यक्ष पवन करमाली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी कुड़मी महतो जाति के हितों को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी समाज के अधिकारों को कुचलने की कोशिश कर रही है.
इस्तीफे के पीछे की वजह
पवन करमाली ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि आजसू पार्टी आदिवासी समाज के हितों की अनदेखी कर रही है और कुड़मी महतो जाति के पक्ष में नीतियां बना रही है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में आदिवासी कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान और हक-अधिकार नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. पवन करमाली ने कहा है कि पार्टी की नीतियों ने उनके आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंचाई है, जिससे उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा.
आजसू आदिवासी विरोधी
पवन करमाली ने कहा है कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उन्हें लगता है कि पार्टी आदिवासी विरोधी है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि मेरे लिए पहले मेरी माटी, फिर पार्टी, जो उनके आदिवासी समुदाय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस इस्तीफे से पार्टी के भीतर की संभावित कलह उजागर होती है, जो पार्टी की एकता और आदिवासी समुदाय के समर्थन को प्रभावित कर सकती है.
Leave a Comment