New Delhi : दिल्ली में लाल किले के पास आज सोमवार शाम एक कार में भीषण धमाका होने की खबर है. धमाका होते ही कार धू धू कर जलने लगी. धमाका इतना तेज था कि उसकी चपेट में आकर 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये.
धमाका होते ही वहा भगदड़ मच गयी. धमाके में 10 लोगों की मौत हो गयी है. मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. धमाका हाई इंटेंसिटी का था. एनआईए की टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी है.
#WATCH दिल्ली: लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिलने के बाद, दमकल गाड़ियां, एम्बुलेंस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। विस्फोट के बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2025
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर… pic.twitter.com/hyTZcJh4Si
Blast near Gate 1 of Red Fort Metro station | Fifteen people have been brought to Lok Nayak Hospital. Eight of them died before reaching the hospital. Three are seriously injured. One is in stable condition: Medical Superintendent, Lok Nayak Jai Prakash Narayan (LNJP) Hospital to… pic.twitter.com/EXQfiqxfNR
— ANI (@ANI) November 10, 2025
Uttar Pradesh put on alert after blast near Red Fort metro station
— ANI Digital (@ani_digital) November 10, 2025
Read story @ANI | https://t.co/oGFvgd4gbq#UP #Alert #Delhi #Blast pic.twitter.com/WFa46rWeaJ
धमाके के कारण कई लोग घायल हो गये हैं. उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुआ है. जिस समय यह धमाका हुआ उस समय वहां पर काफी भीड़ थी. धमाका होने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया. पूरा इलाका सील कर दिया गया है. धमाके के बाद पूरी दिल्ली, यूपी, मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया है,
खबर है कि पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली धमाके की जानकारी ली. इससे पहले अमित शाह ने IB चीफ तपन डेका से लाल किले के पास हुए धमाके की जानकारी ली. बता दें कि समाचार लिखे जाने तक धमाके में 10 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. उन्हें अल्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी नेवरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि संवेदनशील धार्मिक स्थलों, जिलों और सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाये.
उधर यूपी में योगी सरकार ने आदेश जारी कर संवेदनशील इलाकों में गश्त लगाने और चेकिंग अभियान बढ़ाने को कहा है. पुलिस को सीमावर्ती इलाकों में निगरानी कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं.
दिल्ली के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एके मलिक ने बताया कि सूचना मिलते हीहमारी टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. सात यूनिट भेजी गयी. शाम लगभग साढे 7 बजे आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment