Search

निरसा बाजार में लगी भीषण आग, 12 से अधिक दुकानें जलकर खाक

  • 15–20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
  • फुटपाथ दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट

Dhanbad :   जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरसा बाजार के समीप स्थित फुटपाथ में भीषण आग लग गई. इस अगलगी में एक दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गई, जिससे करीब 15 से 20 लाख रुपये के नुकसान हुआ है. घटना नए साल की देर रात की बताई जा रही है. 

Uploaded Image

 

जानकारी के अनुसार, आग से प्रभावित दुकानों में तीन चिकन-मुर्गा की दुकानें, तीन होटल/खाने-पीने की दुकानें, एक सैलून, तीन फल दुकानें और तीन कपड़ों की दुकानें शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

 

सूचना पाकर डीवीसी मैथन सीआईएसएफ और एमपीएल की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सीआईएसएफ की तत्परता से आसपास की अन्य दुकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. 

Uploaded Image

 

घटना के बाद प्रभावित दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उन्हें रात करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने तक उनकी दुकान पूरी तरह जल चुकी थी. इस घटना में करीब 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

 

कपड़ा दुकानदार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा कपड़ा और अन्य सामान जलकर नष्ट हो चुका था. उन्होंने कहा कि इस आगलगी की घटना में 3 से 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

 

वहीं एक अन्य दुकानदार ने बताया कि उनकी दुकान में रखा इनवर्टर, फ्रीज, चिकन और अन्य सामान पूरी तरह जल गया. उन्होंने प्रारंभिक नुकसान 2 से 3 लाख रुपये का बताया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp