LagatarDesk : मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित राजश्री प्रोडक्शन में बीते दिन भीषण आग लग गई. इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ. दरअसल स्टूडियो में अचानक आग लग गई.लेकिन आग कैसे लगी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि ऑफिस में शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ. ये घटना बीते दिन दोपहर को हुई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
किसका है राजश्री स्टूडियो
दरअसल राजश्री स्टूडियो सूरज बड़जात्या के भाई रजत बड़जात्या की पत्नी नेहा बड़जात्या की है. इस स्टुडियो ने सिनेमा की दुनिया में अलग ही मुकाम हासिल किया है. स्टूडियो में ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’, ‘सारांश’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’, ‘दोस्ती’, ‘सूरज’, ‘चितचोर’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ और ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों का निर्माण हुआ है.
संपत्ति को हुआ भारी नुकसान
इस हादसे में किसी इंसान के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन राजश्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में लगी आग से संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. ऑफिस के अंदर रखे जरूरी कागज, कंप्यूटर, कैमरा और एडिटिंग पैनल आदि आग की चपेट में आने से नष्ट हो गई है.