Search

संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग, सेवादारों की बदसलूकी से बढ़ा विवाद

Lagatar desk : वृंदावन के ब्रज क्षेत्र में स्थित पॉश इलाके छटीकरा मार्ग की श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में बीते दिन आग लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया. यह फ्लैट प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज का है.

 

आग कैसे लगी ?

दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने का मुख्य कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. देखते ही देखते फ्लैट से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं. हालांकि, दमकल की गाड़ियों ने समय पर आग पर काबू पा लिया, जिससे पूरी बिल्डिंग को नुकसान होने से बचाया जा सका.

 

महाराज उस समय कहां थे

सबसे बड़ी राहत यह रही कि आग लगने के समय संत प्रेमानंद जी महाराज फ्लैट में मौजूद नहीं थे. महाराज पिछले लगभग एक महीने से श्री राधाहित कैलिकुंज में निवास कर रहे हैं. फ्लैट खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था.

 

सेवादारों का विवादित बर्ताव

आग बुझने के बाद हालात और चर्चा का विषय बन गए. जानकारी के अनुसार, महाराज के सेवादारों ने मदद के लिए आए स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों से भिड़ंत की. सेवादारों ने मौके पर वीडियो बना रहे लोगों और पत्रकारों के मोबाइल जबरन जब्त कर लिए.

 

जब मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे थे, तब भी सेवादारों ने उग्र व्यवहार दिखाया. इस व्यवहार को देखकर वहां मौजूद ब्रजवासी और पड़ोसी दंग रह गए.स्थानीय लोगों का कहना है कि संकट की घड़ी में जब लोग मदद करने आए थे, तब सेवादारों का यह रवैया समझ से परे था. 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp