Ranchi : रांची नगर निगम में आज अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 की तैयारी को और बेहतर बनाना था. इसमें निगम के सभी विभागीय अधिकारी, सफाई निरीक्षक और संबंधित शाखाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
अपर प्रशासक ने कहा कि रांची को देश के सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ शहरों में शामिल करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने टीम को कई दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और कचरा पृथक्करण पर विशेष ध्यान दिया जाए.
बैठक के मुख्य निर्णय
10 टीमें गठित
स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी हिस्सों जैसेडोर-टू-डोर कचरा संग्रह, पृथक्करण, एमआरएफ केंद्र संचालन, जागरूकता अभियान, फीडबैक और शौचालय व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं.
सभी कर्मी करेंगे मल्टी टास्किंग
अपर प्रशासक ने कहा कि सभी कर्मी सीमित कार्यों तक न रहें, बल्कि कई क्षेत्रों में मिलकर काम करें ताकि स्वच्छता मिशन में तेज़ी आए.
गीला-सूखा कचरा अलग करें
शहर के घरों, बाजारों, संस्थानों में गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण स्रोत पर ही करने के निर्देश दिए गए. इसके लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई
सड़क, नालों या जलाशयों में कचरा फेंकने वालों पर सख्त जुर्माना लगाया जाएगा.
शौचालयों की सफाई पर जोर
सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.अपर प्रशासक ने कहा कि स्वच्छ रांची, सुंदर रांची का सपना तभी पूरा होगा, जब हर नागरिक सफाई में सहयोग करेगा और कचरा पृथक्करण को अपनाएगा.
बैठक में उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. आनंद शेखर झा, डॉ. किरण कुमारी, सभी सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, सैनिटरी इंस्पेक्टर, जोनल सुपरवाइजर, वार्ड सुपरवाइजर, एनफोर्समेंट अधिकारी, पीएमसी टीम, गार्डन सुपरिन्टेन्डेन्ट और स्वच्छता कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment