Search

पुलिस मुख्यालय में रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर हुई बैठक, अध्ययन के लिए बाहर भेजी जाएगी टीम

Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर गुरुवार को बैठक हुई. इस दौरान डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सिस्टम को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा की. इस दौरान रांची शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस कर्मियों की उपलब्धता और जरूरत पर जोर दिया गया. कोलकाता महानगर की तर्ज पर रांची में ट्रैफिक जिला बनाने के प्रस्ताव पर लिये गये निर्णय की समीक्षा भी पुलिस महानिदेशक ने की. साथ ही तय किया गया कि कुछेक शहर जहां का ट्रैफिक सिस्टम बेहतर है, वहां अध्ययन के लिए टीम भेजी जाएगी. इसके अलावा ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए होमगार्ड का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया. अन्य शहरों में ट्रैफिक सिस्टम के अध्ययन के लिए एक त्रिस्तरीय कमिटी का गठन करने के लिए लोकसभा चुनाव-2024 के बाद भेजा जायेगा. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-minister-alamgir-alam-for-six-days-court-gives-approval/">मंत्री

आलमगीर आलम से छह दिनों तक पूछताछ करेगी ईडी, कोर्ट ने दी मंजूरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp