Ranchi: अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक और होल्डिंग सेंटर को लेकर गृह विभाग में बैठक होगी. इसके आर्म्स शस्त्र लाइसेंस का राष्ट्रीय डेटाबेस-शस्त्र लाइसेंस जारी करने की प्रणाली एनडीएएल-एएलआईएस पोर्टल को लेकर भी बैठक के दौरान चर्चा होगी. यह बैठक सोमवार को गृह सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. जिनमें झारखंड डीजीपी के अलावा जिले के डीसी-एसपी शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि एनडीएएल-एएलआईएस शस्त्र लाइसेंस का राष्ट्रीय डेटाबेस-शस्त्र लाइसेंस जारी करने की प्रणाली है. यह गृह मंत्रालय द्वारा विकसित एक पोर्टल है, जिसका उद्देश्य शस्त्र और गोला-बारूद के निर्माण से संबंधित लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले उद्यमियों और उद्योगों की सुविधा प्रदान करना है और शस्त्र अधिनियम, 1959 और शस्त्र नियम, 2016 के अंतर्गत शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों की सुविधा प्रदान करता है.
इसे भी पढ़ें –बिहार : IAS अधिकारी ने पेश की मिसाल, सरकारी अस्पताल में कराया पत्नी का प्रसव