- टाइम टेबल कमेटी की बैठक में होगा फैसला
- दो अन्य ट्रेन भी इस लाइन से चलने के इंतजार में
Ranchi: रेलवे की टाइम टेबल कमेटी में शुक्रवार को टोरी मार्ग से राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग पर विचार हो सकता है. रांची रेल मंडल की इस ट्रेन को टाइम टेबल कमेटी ने अपने एजेंडे में शामिल कर लिया है. सांसद संजय सेठ के प्रयास और संसद से लेकर हर मंच पर इसकी मांग उठाने के बाद कमेटी ने इसकी समय घोषित की है.
प्रस्तावित समय के अनुसार यह ट्रेन रांची स्टेशन से शाम 6.10 बजे प्रस्थान कर टोरी से 8.23 बजे गुजरेगी. इसके बाद पंडित दीनदयाल स्टेशन से रात 1.25 आगमन और प्रस्थान 1.35 बजे कर दिन के 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
रेलवे टाइम टेबल कमेटी की ऑनलाइन बैठक होगी. इसमें रेलवे जोनल अधिकारी और बोर्ड के अधिकारी विभिन्न एजेंडों पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही दो और ट्रेनों को इसी रूट से चलाने पर भी फैसला हो सकता है. इसमें रांची स्टेशन से आवाजाही करने वाली एलटीटी-रांची एक्सप्रेस और गुजरात की उधना से चलने वाली नयी साप्ताहिक ट्रेन हैं. एलटीटी-रांची भी साप्ताहिक ट्रेन है और यह रांची स्टेशन से बुधवार को रवाना होती है. इन मांगों को पूरी होने के बाद चोपन- रांची एक्सप्रेस को इसी रूट से चलाने पर विचार हो सकता है.
संजय सेठ की ओर से रांची-टोरी होकर अन्य ट्रेनों को भी चलाने के लिए रेल मंडल से लेकर मुख्यालय तक लगातार मांग की जाती रही है. हाल में ही राउरकेला में हुई 14 सांसदों की बैठक में भी उन्होंने दक्षिण-पूर्व रेलवे जीएम से यह मांग दोहरायी थी. रांची टोरी मार्ग पर केवल दो ट्रेनें रांची- लोहरदगा और टोरी के चार फेरे और रांची-सासाराम इंटरसिटी का परिचालन हो रहा है.