Search

प्रियंका गांधी परिवार का एक सदस्य और स्टाफ हुआ कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट

Lagatar Desk : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. इसकी जानकारी प्रियंका ने ट्वीटस कर दी. उन्होने लिखा कि मेरे परिवार के एक सदस्य और मेरे एक कर्मचारी को कल COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हालांकि डॉक्टर ने सलाह दी है कि मैं आइसोलेट रहूं और कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट होगा. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी की महासचिव हैं और उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं. इसे भी पढ़ें - खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-3-crore-people-got-corona-vaccine-in-11-months-17-days-in-jharkhand/">खुशखबरी

: झारखंड में 11 माह 17 दिन में 3 करोड़ लोगों को लगा कोरोना टीका
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1477998548108988417

24 घंटे में कोरोना के 33,750 नये मरीज

बता दें कि पूरे देश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,750 नये मरीज मिले है. जब कि 123 की जान चली गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन के कुल 1700 मामले आये है. जो 23 राज्यों में फैल चुका है. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाये जा रहे है. अब तक 510 मामले मिले है. इसे भी पढ़ें - जानें">https://lagatar.in/know-about-such-police-station-in-charges-who-were-accused-of-being-involved-in-wrongdoing/">जानें

ऐसे थाना प्रभारियों के बारे में, जिनपर लगा गलत काम में शामिल होने का आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp