Ranchi : टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले आज अभिषेक बनर्जी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों में कार्यरत वर्किंग प्रोफेशनल्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (JUT) के निदेशक पाठ्यक्रम स्नेहा कुमार से मुलाकात कर शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में B.Tech/B.E में नामांकन/पंजीकरण में हो रही लंबी देरी के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि रांची, बोकारो और जमशेदपुर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में वर्किंग प्रोफेशनल्स द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज एवं शुल्क जमा किए जाने के बावजूद JUT द्वारा अंतिम पंजीकरण प्रक्रिया को अब तक पूरा नहीं किया गया है जिससे छात्र मानसिक रूप से तनाव में हैं.
निदेशक पाठ्यक्रम स्नेहा कुमार ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इस मामले में शीघ्र बैठक आयोजित कर छात्रों के हित में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.
साथ ही छात्र प्रतिनिधिमंडल ने इस विषय को लेकर माननीय उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से भी भेंट की। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पत्र को प्रधान सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को अग्रसारित कर तत्काल संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
विदित हो कि पूर्व में डिप्लोमा धारकों को नौकरी के साथ-साथ AMIE जैसे माध्यमों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अनुमति थी. लेकिन 31 मई 2013 के बाद यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई.
बाद में UGC एवं AICTE ने वर्किंग प्रोफेशनल्स को कुछ चुनिंदा मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों से B.Tech/B.E की पढ़ाई करने की अनुमति दी जिसके तहत झारखंड के रांची, बोकारो और जमशेदपुर के कुछ कॉलेजों में ऐसे पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए.
हालांकि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में नामांकन के लिए आवेदन कर चुके वर्किंग प्रोफेशनल्स का अब तक पंजीकरण नहीं हो पाया है जबकि कॉलेजों को JUT से अप्रूवल मिले 16 महीने से अधिक हो चुके हैं.
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले शैक्षणिक वर्षों में नामांकित वर्किंग प्रोफेशनल्स की परीक्षाएं तक समय पर नहीं ली जा रही हैं जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटका है.
छात्रों ने मांग की है कि JUT प्रबंधन शीघ्र संज्ञान लेते हुए पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करे ताकि छात्र अपनी पढ़ाई और भविष्य की योजना को लेकर स्पष्टता पा सकें. लक्ष्मण कुमार, सुमन मंडल, अनीश पासवान, सुमित कुमार, रोहित कुमार शामिल रहे.
Leave a Comment