Search

एनएच 98 पर सड़क हादसे में गयी अधेड़ की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला

Hariharganj (Palamu) :  एनएच 98 मेदिनीनगर -औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर में काव्या होटल के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई.  उसकी पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के लभरा गांव निवासी देवनंदन यादव (50) के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन उग्र हो गये. एनएच को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पिपरा थाना से मौके पर पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक अभय आनन्द और उनकी टीम पर लोगों ने हमला बोला. हमले में एसआई का सिर फट गया है. वहीं एक जवान अजय कुमार भी जख्मी हुआ है. सूचना मिलने पर हहिरगंज थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास और पिपरा थाना प्रभारी सूरज चैल ने स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की. देर रात तक सड़क जाम रही. हंगामा होता रहा.

कई वाहनों में तोड़फोड़ की

जानकारी के अनुसार, देवनंदन यादव अपने घर से पान खाने निकले थे. इसी क्रम में पास की माइंस से निकले चार पहिया वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद उग्र हुए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोलते हुए आसपास लगे कई वाहनों में तोड़फोड़ की है. घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण बन गयी. वहीं घायल पुलिस पदाधिकारी का हरिहरगंज सीएचसी में इलाज किया गया. इसे भी पढ़ें – जमशेदपुर">https://lagatar.in/9-corona-positives-found-again-in-jamshedpur-64-cases-so-far-this-month/">जमशेदपुर

में फिर मिले 9 कोरोना पॉजिटिव,  इस माह अब तक 64 केस
[wpse_comments template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp