Manoj Mehta
Latehar: नक्सल विरोधी अभियान पर निकली लातेहार पुलिस को बालूमाथ थाना क्षेत्र से बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें एक प्रतिबंधित नक्सली टीएसपीसी के उग्रवादी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही है. गिरफ्तार उग्रवादी का नाम बिगन गंझू, रजवार, बालूमाथ निवासी है. मामले पर जानकारी देते हुए एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि उग्रवादियों की गतिविधि की सूचना पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी अभियान के दौरान टीम को सफलता हासिल हुई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार उग्रवादी फिलहाल प्रभात जी के दस्ते में कार्य कर रहा था. लेकिन वह पूर्व के संगठन टीपीसी में शामिल होने की फिराक में लगा था. जिसके मनसूबे पर पुलिस की टीम ने पानी फेर बेहतर कामयाबी हासिल की है.
इसे भी पढ़ें- CRPF पिकेट पर हमला, 25 लाख के इनामी नक्सली अजय महतो के गांव में पिकेट का विरोध, पढ़ें कहां हुई घटना
हथियार और गोला-बारुद बरामद
गिरफ्तार उग्रवादी के निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामद किया है. जिसमें एक लोडेड एसएलआर, 20 राउण्ड लोडेड गोली, 7.62 राइफल के 146 जिन्दा कारतूस, 4 एसएलआर की मैगजीन और एक मोबाइल बरामद किया गया है. एसपी प्रशांत आनंद द्वारा गठित नक्सल विरोधी छापेमारी अभियान में झारखंड जगुआर के साथ लातेहार, मनिका व बालूमाथ थानेदार भानु प्रताप सिंह व पुलिस टीम शामिल थी.
इसे भी पढ़ें- एक्शन में रांची पुलिसः 6 महीने में कई मोस्ट वांटेड अपराधी और उग्रवादी गिरफ्त में, एक एनकाउंटर
गिरफ्तार उग्रवादी पूर्व टीपीसी का सदस्य
आपको बता दें कि गिरफ्तार उग्रवादी फिलहाल टीएसपीसी संगठन में प्रभात जी दस्ता के सक्रीय दस्ता में काम कर रहा था. जो अपने पूर्व के संगठन टीपीसी में हथियार व कारतूस के साथ शामिल होने की फिराक में था. पुलिस को गिरफ्तार उग्रवादी से कई अहम सुराग मिले हैं. एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि संगठन के साथ कई अपराधी गिरोह साथ होकर पुलिस विरोधी कार्य कर रही है. जिसकी महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस के हाथ लगी है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- रांची : झारखंड पुलिस की कार्रवाई में सबसे अधिक मारे गये PLFI उग्रवादी, पिछले 6 वर्षों की तुलना में पुलिस सबसे अधिक सुरक्षित