Search

रांची के जगन्नाथपुर में दो बच्चे के साथ मां ने की आत्महत्या

  • पुलिस को अंदेशा है कि आत्महत्या 3 दिन पहले की गई.
  • घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा, तब पता चला.

Ranchi : राजधानी रांची में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र जहां एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के चोरिया लटमा रोड स्थित राजेश्वर अपार्टमेंट में हुई.

 

रांची पुलिस के मुताबिक मृतकों में महिला के अलावा उनका 14 वर्षीय बेटा और 12 वर्षीय बेटी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि शव देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सभी ने करीब तीन दिन पहले आत्महत्या की है. पर, इस बारे में पड़ोसियों को कोई भनक नहीं लगी.

 

पड़ोसियों को संदेह तब हुआ जब महिला के अपार्टमेंट से तेज दुर्गंध आने लगी. संदेह होने पर जब कुछ लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा, तो महिला व उनके तीन बच्चों का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. इसके बाद पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

जानकारी मिलने के बाद जगन्नाथपुर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने तीनों शव को फंदे से उतारा और फिर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp