Patna: बिहार विधानसभा चुनाव अगले साल होना है, लेकिन अभी से राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को रिझाने का काम शुरू कर दिया है. इसमें अधिकतर दलों की नजर मुस्लिम वोटरों पर है. इसिलए मुस्लिम नेताओं द्वारा नेतृत्व करने की बात उठाई जाने लगी है. इसमें एक तरफ कांग्रेस है तो दूसरी ओर जदयू है. दरअसल कांग्रेस नेता शहनवाज आलम तेजस्वी यादव को सीएम और किसी मुस्लिम नेता को डिप्टी सीएम बनाने की बात कही है. लेकिन जदयू नेता खालिद अनवर ने इस पर करारा जवाब दिया.
कांग्रेस विधायक शहनवाज आलम का कहना है कि बिहार में 2025 में कोई मुस्लिम नेता डिप्टी सीएम बनेगा. तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री होंगे. शहनवाज के इस बयान पर जदयू के एमएलसी खालिद अनवर भड़क गए. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगा दिया. खालिद ने कहा कि कांग्रेस को आज मुसलमान की याद आ रही है. कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम समेत कई राज्यों में मुसलमान की लीडरशिप को खत्म कर दिया. कहा कि दो उप मुख्यमंत्री होंगे, जिसमें एक मुस्लिम समुदाय से होगा, जबकि दूसरी डिप्टी सीएम सामान्य समुदाय से होगा.
कांग्रेस के दामन पर मुसलमान के कत्ल के दाग हैंः जदयू
जदयू एसएलसी खालिद अनवर ने कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमान के कत्ल के दाग हैं. बिहार विधानसभा उपचुनाव में मुसलमान ने एनडीए को वोट दिया, जिसके बाद कांग्रेस घबराई हुई है. इसके साथ ही उन्होंने मुसलमानों के वोट पर भी अपनी राय रखी और कहा कि 2025 में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों का वोट नीतीश कुमार को जाएगा. कांग्रेस नेता शहनवाज का उनकी गठबंधन पार्टी राजद के मृत्युंजय तिवारी ने विरोध किया. कहा कि शाहनवाज आलम, जो बिहार के कांग्रेस प्रभारी हैं, उनके ऊपर कांग्रेस लगाम लगाए. बिहार कांग्रेस के सह-प्रभारी बेवजह विवादित बयान दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, हम चाहते हैं कि हाउस चले, पर अडानी मुद्दे को नहीं छोडेंगे…
Leave a Reply