• सभी श्रेणी के सरकारी कर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध • दूरदर्शी सोच और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है हमारी सरकार Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में गुरुवार को वित्त विभाग, झारखंड सरकार और भारतीय स्टेट बैंक के बीच राज्य सरकार के कर्मचारियों के सैलेरी पैकेज को लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. एमओयू पर वित्त विभाग की विशेष सचिव राजेश्वरी बी व भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर किए. एमओयू के तहत जिन सरकारी कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में होगा, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक करोड़ रुपए तक का दुर्घटना बीमा समेत स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा और कई अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा. इसे भी पढ़ें -मुर्शिदाबाद">https://lagatar.in/murshidabad-is-burning-those-who-praise-aurangzeb-and-babar-are-silent-yogi-adityanath/">मुर्शिदाबाद
जल रहा है… औरंगजेब और बाबर की तारीफ करने वाले मौन है : योगी आदित्यनाथ एक बार फिर नए अध्याय की हो रही शुरुआत मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी श्रेणी के सरकारी कर्मियों के सम्मान, सुरक्षा और कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सरकारी कर्मियों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार के कर्मियों को दुर्घटना बीमा का कवर प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर यह कदम उठाया है. दुर्घटना बीमा के माध्यम से उन्हें सेवा काल के दौरान दुर्घटना में मौत होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके अलावा कई और व्यवस्थाएं हमारी सरकार ने शुरू की हैं, जिसके जरिए सरकारी कर्मचारियों के हितों को सुरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं. सरकारी कर्मियों को विपरीत और जटिल परिस्थितियों में दे रहे आर्थिक सुरक्षा आज हर व्यक्ति अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता है. चाहे वह आर्थिक सुरक्षा का मामला हो या फिर स्वास्थ्य या जीवन सुरक्षा का, हमारी सरकार अपने सभी सरकारी कर्मियों की आर्थिक सुरक्षा को लेकर दूरदर्शी सोच और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह सरकार को आपकी चिंता है, उसी प्रकार अब झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में एसबीआई जैसी संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आ रही हैं. राज्य के विकास में सरकारी कर्मचारियों का अहम रोल मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास में सरकारी कर्मियों की अहम भूमिका होती है. राज्य कैसे आगे बढ़े, इसके लिए नीति निर्धारण से लेकर कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने का माध्यम सरकारी कर्मचारी बनते हैं. ऐसे में सरकारी कर्मियो का मनोबल बढ़ाने के साथ, उन्हें कार्य करने के लिए बेहतर वातावरण दिया जा है. सरकारी कर्मचारी भी राज्य हित में अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें. ये रहे मौजूद इस अवसर पर वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव वंदना दादेल, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (झारखंड -बिहार) श्री के. बी. बंगारराजू तथा महाप्रबंधक श्री प्रभाष बोस मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -HC">https://lagatar.in/hc-sought-status-report-from-jpsc-on-appointment-of-assistant-professor-hearing-again-on-july-24/">HC
ने JPSC से मांगी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति पर स्टेटस रिपोर्ट, 24 जुलाई को फिर सुनवाई

सरकारी कर्मियों की आर्थिक सुरक्षा के लिए नए अध्याय की हो रही शुरुआतः CM
