Search

'छावा' पर फिर छिड़ा एक नया विवाद, लगा 'इतिहास गलत दिखाने' का आरोप

Lagatardesk : विक्की कौशल स्टारर फिल्म `छावा` थिएटर्स में धमाल मचा रही. इसी बीच फिल्म छावा पर एक बार  फिर  बड़ा विवाद छिड़ गया है .दरअसल फिल्म पर आरोप लग रहे हैं कि इसमें छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को गलत तरीके से दिखाया गया है. इन आरोपों के साथ महाराष्ट्र के कई ग्रुप फिल्म का विरोध कर रहे हैं. इतना ही नहीं, फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी भी दी है.जिसके बाद इस विवाद पर फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने माफी भी मांगी है  

छावा पर गलत इतिहास दिखाने का आरोप`

बता दे  कि फिल्म `छावा` छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है.दरअसल फिल्म में गनोजी और कान्होजी नाम के दो किरदार दिखाए गए हैं, जो संभाजी महाराज को धोखा देकर औरंगजेब के साथ मिल जाते हैं .अब गनोजी शिर्के और कान्होजी शिर्के के वंशजों ने फिल्म का विरोध किया है, उनका कहना है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को गलत तरीके से दिखाया गया है.फिल्म के बारे में गनोजी और कान्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजा शिर्के ने कहा कि यह चित्रण गलत है और इससे उनके परिवार की छवि खराब हो रही है.

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने मांगी माफी

इसके बाद लक्ष्मण उतेकर ने शिर्के परिवार से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि फिल्म में गनोजी और कान्होजी के नाम का उल्लेख बिना उनके सरनेम के किया गया था और उनके गांव का नाम भी नहीं लिया गया. उन्होंने ने कहा मेरा इरादा किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था. उतेकर ने कहा, अगर फिल्म से किसी को कोई परेशानी हुई है .तो मैं इसके लिए तहे दिल से माफी मांगता हूं.

बॉक्स ऑफिस पर 450 से ज्यादा की कमाई

फिल्म `छावा` में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले का किरदार निभा रही हैं `छावा` 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है. 11 दिनों में इस फिल्म ने भारत में 340 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, और  रुपवर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ये से ज्यादा की कमाई की है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp