Ranchi: अब रांची के छात्रों को अच्छी इंग्लिश सीखने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है. मशहूर संस्था Cambridge ने Academy Music N Arts (AMA) के साथ मिलकर रांची में एक नया इंग्लिश लर्निंग सेंटर शुरू किया है.
इस सेंटर में बच्चे और बड़े सभी लोग IELTS, OET और इंग्लिश सीखने के दूसरे कोर्स कर सकेंगे. इसका मकसद है कि झारखंड के लोग अच्छी इंग्लिश बोल सकें और दुनिया में आगे बढ़ सकें.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार स्टूडेंट्स को इंग्लिश की कमी की वजह से बाहर पढ़ने या नौकरी पाने में दिक्कत होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह सेंटर खोला गया है.
Cambridge के अधिकारी अरुणाचलम ने कहा, हम चाहते हैं कि झारखंड के बच्चे भी अच्छी इंग्लिश सीखें और अपने सपनों को पूरा करें. AMA संस्था पिछले 10 साल से रांची में बच्चों को सिखा रही है. अब इस नए सेंटर में 200 लोग एक साथ पढ़ाई कर सकते हैं. यह सेंटर रांची ही नहीं, बल्कि आस-पास के शहरों के बच्चों के लिए भी फायदेमंद होगा.
पता: Lucas Building, 3rd Floor, H.B. Road, Hotel Arya के सामने, लालपुर, रांची
वेबसाइट: www.academyofmusicnarts.com
फोन: +91-8340541547
ईमेल: cambridge.clp.jharkhand@gmail.com
इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का आया भूकंप, भारत के J&K व दिल्ली समेत कई देशों की हिली धरती