Patna : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर जल्द ही एक छोटे नन्हे मेहमान का आगमन होने वाला है. जानकारी के मुताबिक बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी राजश्री प्रेग्नेंट हैं. राजश्री दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि लालू परिवार की ओर से नहीं हुई है. बता दें कि साल 2021 में राजश्री और तेजस्वी यादव शादी की थी. इन दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी.
इसे भी पढ़ें – पटना : कड़ाके की ठंड में बढ़ा सियासी पारा, बीजेपी नेताओं का दावा, खरमास के बाद होगा बड़ा खेला!
नया मेहमान फरवरी के आखिरी वीक या मार्च के शुरुआती सप्ताह में आयेगा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लालू परिवार का नया सदस्य फरवरी के आखिरी वीक या मार्च के शुरुआती सप्ताह में आ जायेगा. तेजस्वी की पत्नी राजश्री की डिलीवरी होगी. राजश्री अपने दिल्ली स्थित आवास पर रह रही है. बता दें कि तेजस्वी के पिता लालू यादव इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. राजश्री के क्रिश्चियन होने की वजह से लालू यादव इस रिश्ते के खिलाफ थे. लेकिन बाद में बेटे के प्यार के आगे उन्हें झुकना पड़ा. तेजस्वी ने धीरे-धीरे अपने पूरे परिवार को इस शादी के लिए राजी कर लिया था.
इसे भी पढ़ें – JBVNL ने बनाया रिकॉर्ड, 510 करोड़ किया राजस्व संग्रहण
लालू की तबीयत में हो रहा सुधार
गौरतलब है कि हाल ही में सिंगापुर में लालू प्रसाद का किडनी का ऑपरेशन हुआ है. उनकी छोटी बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट किया है. रोहिणी के इस कदम की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा हुई थी. डॉक्टरों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव की तबीयत पहले से काफी बेहतर है. कहा जा रहा है कि साल 2023 लालू प्रसाद यादव के लिए शुभ संकेत लेकर आया है. वह दादा भी बनने वाले हैं. साथ ही उनकी सेहत भी अच्छी हो रही है. वहीं, राजद भी प्रदेश में पहले से काफी मजबूत दिख रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा है कि अगला चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा.
इसे भी पढ़ें – गढ़वा में डीसी के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन, 32 आवेदनों पर सुनवाई
Leave a Reply