Lagatar desk : एकता कपूर के सुपरहिट और चर्चित शो ‘नागिन’ का सातवां सीजन एक बार फिर चर्चा में है. मेकर्स ने ‘नागिन 7’ का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसके सामने आते ही शो की रिलीज डेट और स्टार कास्ट की पुष्टि भी हो गई है. फैंस लंबे समय से इस सीजन का इंतजार कर रहे थे और अब प्रोमो ने उत्साह को और बढ़ा दिया है. नागिन 7, 27 दिसंबर 2025 से शुरू होगा
नया प्रोमो: प्रियंका चाहर चौधरी बनीं मुख्य नागिन
प्रोमो में इस बार मुख्य नागिन की भूमिका प्रियंका चाहर चौधरी निभाती नजर आ रही हैं. उनका नागिन अवतार बेहद प्रभावशाली लग रहा है.प्रोमो की शुरुआत करण कुंद्रा के संवाद से होती है -तबाही की शुरुआत हो चुकी है.
इसके बाद प्रियंका और ईशा सिंह को नाग मंदिर के बाहर दिखाया गया है, जहां प्रियंका नागिन बनकर अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार दिखाई देती हैं.इस सीजन में पहली बार ड्रैगन जैसे नए किरदारों की भी एंट्री होगी, जिससे शो में रोमांच और बढ़ने वाला है.
स्टार कास्ट पर से उठा पर्दा
पहले सिर्फ प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा सिंह के नाम सामने आए थे, लेकिन नए प्रोमो में बाकी कलाकारों की झलक भी मिल गई है.इस सीजन की स्टार कास्ट में शामिल है -प्रियंका चाहर चौधरी,करण कुंद्रा,ईशा सिंह,नामिक पॉल,रिभू मेहरा,कुशाग्रे दुआ ,निबेदिता पाल ,आफरीन दबेस्तानीइन सभी के किरदारों की आधिकारिक पुष्टि जल्द की जाएगी.
कब शुरू होगा ‘नागिन 7’
नागिन 7, 27 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है.शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा.फैंस प्रियंका के नागिन लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि प्रियंका और ईशा की जोड़ी इस बार धमाल मचाएगी.
पहले के सीजन का इतिहास
‘नागिन’ फ्रेंचाइज़ी अपने शुरुआती सीजन से ही दर्शकों की पसंद बन चुकी है.अब तक इस शो में कई बड़ी अभिनेत्रियां नागिन की भूमिका निभा चुकी हैं -मौनी रॉय,सुरभि ज्योति,हिना खान,निया शर्मा तेजस्वी प्रकाश.अब बारी है प्रियंका चाहर चौधरी की, जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment