Search

राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से आये एक यात्री की रांची स्टेशन पर हुई मौत

पुलिस ने शव को रिम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Ranchi : नई-दिल्ली राजधानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन से आये एक यात्री उमेश केरकेट्टा की मौत शुक्रवार को रांची स्टेशन पर हो गयी. दिन के 8.30 बजे रांची स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रूकी इस ट्रेन से उतरकर उमेश अचानक बेहोश हो गये. सूचना मिलने पर चिकित्सक और उनकी टीम ने जब यात्री की जांच करने पहुंची. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.  चिकित्सक  ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद रेल पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

उमेश केरकेट्टा सिमडेगा स्थित कुबाटोली गांव का रहनेवाला था

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उमेश केरकेट्टा ट्रेन के बी-वन कोच में 44 नंबर की सीट पर सफर कर रांची आए थे. 19 मई को कराए गए कोरोना टेस्ट निगेटिव होने के बाद ही वह रांची आए थे. स्टेशन मे ट्रेन से उतरने के बाद आरपीएफ के कांस्टेबल बलदेब सिंह की नजर उनपर पड़ी. स्टेशन के हटिया इंड की तरफ यह शख्स बैठने के तुरंत बाद गिरकर बेहोश हो गया था. तत्काल उन्होंने इसकी सूचना रांची आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर और स्टेशन मैनेजर को दी. इसके बाद स्टेशन पर आये चिकित्सक ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक सिमडेगा स्थित कुबाटोली गांव का रहनेवाला था. घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp