Search

सदर अस्पताल में मरीज के दो हर्निया का एक साथ हुआ ऑपरेशन

Ranchi :   सदर अस्पताल के लेप्रोस्कॉपी सर्जरी विभाग में लेप्रोस्कोपिक विधि से एक ही मरीज के दो हर्निया का एक साथ ऑपरेशन किया. जमशेदपुर की रहने वाली 35 वर्षीय महिला काफी दिनों से पेट दर्द और सूजन से परेशान थी. जांच करने पर पता चला कि उनके पेट में एक इंसीजनल और दूसरा अंबिलिकल हर्निया है. दोनों हर्निया एक-दूसरे से काफी दूर थीं. डॉ अजीत ने बताया कि सभी जांच करने के बाद दोनों हर्निया का 21 जून को ऑपरेशन किया गया.

सिजेरियन ऑपरेशन के बाद मरीज को हुआ था इनसीजनल हर्निया

डॉ अजीत ने बताया कि इनसीजनल हर्निया मरीज के सिजेरियन ऑपरेशन के बाद हुआ था. हर्निया में आंत के कुछ अंश जाकर फंसे थे. जिसकी वजह से पेट में बहुत दर्द होता था. उसमें दो छेद पाये गये, एक छेद में आंत फंसा हुआ था. जिसका ऑपरेशन टैप विधि से किया गया. दूसरा हर्निया नाभि के पास था. जिसमें नीचे के आंत आकर पूरी तरह से चिपक गया था, जिसे आईपोम प्लस विधि से ऑपरेट किया गया.

आयुष्मान योजना के तहत मरीज का हुआ इलाज

बता दें पहले हर्निया के मरीज को रांची से रेफर कर दिया गया था. वेलोर में इस ऑपरेशन का तीन लाख खर्च बताया गया था. इसके बाद आयुष्मान योजना के तहत रांची के सदर अस्पताल में इसका निशुल्क इलाज हुआ. ऑपरेशन करने वाली टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर अजीत कुमार ,एनेस्थेटिक डॉ दीपक ओटी असिस्टेंट संदीप, नंदिनी, शशि और नीरज मौजूद थे. इस पूरे ऑपरेशन में अस्पताल प्रबंधन का विशेष सहयोग मिला. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp