एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस
जयनगर थाना क्षेत्र के पिपचो हाट बाजार से एक 75 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने बताया कि यह वृद्ध व विकलांग व्यक्ति पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में भटक रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि भूख प्यास से उसकी मौत हो गयी. मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.ईश्वर की आराधना से मन को असीम शांति मिलती है : शालिनी
जयनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत कंद्रपडीह दक्षिणी छोर में स्थित बजरंगबली मंदिर में ग्रामीणों ने 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया. अखंड हरिकीर्तन को लेकर आयोजित कलश यात्रा का उद्घाटन पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने फीता काटकर किया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने मंदिर से पूरे गांव का भ्रमण किया और नौका आहर से कलश में जल भरकर वापस मंदिर पहुंचे तथा कलश को स्थापित किया. मौके पर शालिनी गुप्ता ने कहा कि ईश्वर की आराधना से मन को असीम शांति मिलती है, आमजनों के बीच भक्ति का भाव बढता है, सामाजिक समरता भी बढती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव समाज की एकजुटता भी बढ़ती है. मुखिया संजय साव ने कहा कि ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन सराहनीय है़.बीमार बकरियों के वितरण पर जिप सदस्य ने जतायी नाराजगी
alt="" width="600" height="400" /> जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा बीमार बकरियां का वितरण जयनगर प्रखंड पशुपालन कार्यालय के पास किया गया. इस बात की जानकारी होने पर जिला परिषद सदस्य केदारनाथ यादव एवं जिप प्रतिनिधि देवनारायण यादव ने बकरी वितरण के मानक को ध्यान में रखते हुए जानकारी ली, तो पता चला कि बकरी का वितरण जो किया जा रहा है, उसका क्वॉरंटाइन कोडरमा जिले में नहीं हुआ है. पीपीआर का वैक्सीन भी बकरियों को नहीं लगाया गया है. जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी को मोबाइल से सूचना दी गई. उन्होंने बताया कि सीधा बंगाल से यह बकरी आई है. बंगाल में क्वॉरंटाइन हुआ है. जबकि बकरियों के सप्लायर से बात करने पर बताया गया कि यह बकरी रांची क्वारंटाइन करके ला रहे हैं. जो विरोधाभाषी एवं विभागीय रूप से लापरवाही को दर्शाता है. इसमें जिला मत्स्य पदाधिकारी और उपस्थित सप्लायर के बीच में एक बड़ी डील हुई है. भर्मनशील चिकित्सा पदाधिकारी टीवीओ डॉक्टर टिनी एक्का ने पूछने पर बताया कि ऐसी किसी प्रकार की जानकारी मुझे नहीं है. मैं इसका स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं दूंगी. इसकी जांच करने की मांग जिप सदस्य और जिप सदस्य प्रतिनिधि ने की है. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-eds-witness-vijay-hansda-turned-hostile-in-the-court-said-did-not-receive-any-threat/">अवैध
खनन केस : कोर्ट में मुकरा ईडी का गवाह विजय हांसदा, कहा – नहीं मिली धमकी [wpse_comments_template]
Leave a Comment