Search

हजारीबाग जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी ने की आत्महत्या

  • परिजनों से मुलाकात के कुछ घंटे बाद गमछे से लटका मिला शव
  • 2017 से हत्या के आरोप में काट रहा था सजा
Hazaribagh : हजारीबाग के जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान धनबाद जिले के बरवाअड्डा निवासी भैरवनाथ दरौंधी के रूप में हुई है, जो 2017 से हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जेल में जब कैदियों की नियमित गिनती की जा रही थी, तब भैरवनाथ जेलकर्मियों को नहीं मिला. इसके बाद जेल परिसर में खोजबीन शुरू की गई. तलाशी के दौरान उसका शव गमछे से लटका हुआ पाया गया. बताया जाता है कि घटना के कुछ घंटे पहले ही मृतक के परिजन जेल में उससे मिलने आए थे. मुलाकात के कुछ समय बाद ही भैरवनाथ ने यह बड़ा कदम उठा लिया. जेल प्रशासन तुरंत उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेल अधीक्षक ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp