Lagatar Desk : उत्तराखंड में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां उत्तरकाशी जिले में एक निजी हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हादसा सुबह करीब 9 बजे गंगनानी क्षेत्र में हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. https://twitter.com/ANI/status/1920332151054123323
जानकारी के अनुसार, निजी हेलिकॉप्टर गंगोत्री की ओर जा रहा था. हेलिकॉप्टर क्रैश होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन तकनीकी खराबी या मौसम की परिस्थितियों को संभावित कारण माना जा रहा है. गढ़वाल मंडल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि राहत और बचाव टीमें तुरंत मौके पर भेज दी गयी हैं. स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी है और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गयी हैं. ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. https://twitter.com/pushkardhami/status/1920335051717292196

उत्तरकाशी में एक निजी हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत, दो घायल
