गौरव का पल, गणतंत्र दिवस परेड पर दिल्ली में होगा बिहार की झांकी का प्रदर्शन

राज्य के लिए गौरव और पहचान का अवसर Patna : गणतंत्र दिवस की तैयारियों में पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस धूमधाम के बीच, राज्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार को गणतंत्र दिवस पर एक विशेष पहचान बनाने का मौका मिला है. करीब आठ वर्षों बाद, गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बिहार सरकार की झांकी का प्रदर्शन होगा. इस झांकी के जरिये बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और शांति की परंपरा प्रदर्शित की जायेगी. इसकी जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने दी है. इस तरह, गणतंत्र दिवस परेड न केवल एक राष्ट्रीय उत्सव है, बल्कि यह बिहार के लिए गर्व और पहचान का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है. https://twitter.com/IPRDBihar/status/1879086707745992954
Leave a Comment