Search

कानूनी जागरुकता के लिए चलंत लोक अदालत वाहन को किया गया रवाना

Koderma: राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा की ओर से व्यवहार न्यायालय कोडरमा में चलन्त लोक अदालत शिविर का उद्घाटन किया गया है. कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार तिवारी ने इसका उद्घाटन किया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार तिवारी, पुलिस अधीक्षक सह स्थायी सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार डॉ एहतेशाम वकारीब और अनुमंडल दंडाधिकारी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर चलन्त लोक अदालत वाहन को रवाना किया.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/crash-found-finding-cylinder-from-hazaribaghs-cs-residence-police-engaged-investigation/79675/">हजारीबाग

के CS के घर में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

चलंत लोक अदालत वाहन से ग्रामीणों को लाभ

प्रधान जिला जज विरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह चलन्त लोक अदालत वाहन कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि इस चलन्त लोक अदालत के माध्यम से छोटे-मोटे मामलों का ऑन द स्पॉट त्वरित गति से निष्पादन किया जायेगा. साथ ही इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करें और टीका अवश्य लें. क्योंकि टीकाकरण ही कोरोना से बचाव का उपाय है.

इसे भी पढ़ें- दलित">https://lagatar.in/pankaj-mishra-grabbed-land-by-sending-dalit-family-to-jail-in-fake-case-building-three-storeyed-house-babulal/79693/">दलित

परिवार को फर्जी केस में जेल भेजकर पंकज मिश्रा ने हड़पी जमीन, बना रहे तीन मंजिला मकान- बाबूलाल

लोगों को जागरूक करने में मददगार साबित होगा

पुलिस अधीक्षक सह स्थायी सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि, जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करने की दिशा में मददगार साबित होगा. साथ ही लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. कोडरमा के अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि इस चलन्त लोक अदालत के माध्यम से समाज के निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को काफी मदद मिलेगी. और लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने में भी यह वाहन मददगार साबित होगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लूसी सोसेन तिग्गा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो. उमर, एसडीजेएम सह न्यायाधीश प्रभारी राजीव कुमार सिंह, विधि सलाहकार मनोहर लाल, डॉ शरद कुमार, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, संतोष कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें- कचरा">https://lagatar.in/shopkeepers-and-scavengers-fight-for-removal-of-garbage-many-injured/79677/">कचरा

हटाने को लेकर दुकानदार और सफाईकर्मियों में मारपीट, कई लोग घायल

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp