Jamshedpur (Sunil Pandey) : विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पूर्वी सिंहभूम जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 132 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.
पोटका, जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी में में दो-दो ईवीएम लग सकते हैं
सर्वाधिक पर्चा शहरी क्षेत्र की जमशेदपुर पूर्वी तथा पश्चिमी विधानसभा सीट से भरा गया. जमशेदपुर पूर्वी से 32 तथा पश्चिमी से 31 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. वहीं पोटका विधानसभा से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसके कारण उपरोक्त तीनों विधानसभा में प्रत्येक बूथ पर दो-दो ईवीएम एवं सीयू (बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट) लगानी होगी. हालांकि अभी स्क्रूटनी होनी बाकी हैं. ईवीएम में नोटा समेत 16 प्रत्याशियों का ही चुनाव चिन्ह समाहित हो सकता है. वहीं बहरागोड़ा से 16, घाटशिला से 12 तथा जुगसलाई से 13 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है.
44-बहरागोड़ा से इन्होंने किया है नामांकन
दिनेशानंद गोस्वामी ( बीजेपी), समीर कुमार मोहंती (जेएमएम), अमर कुमार भकत, (भागीदारी पार्टी पी), दिनेश महतो ( जेएलकेएम), सनत कुमार महतो ( बहुजन समाज पार्टी), हर प्रसाद सिंह सोलंकी ( एसयूसीआई कम्युनिष्ट) एवं रंजीत चाटियाल, धीरेंद्र नाथ बेरा, अशोक महतो, अर्जुन कुमार टुडू, फनी भूषण महतो, सूरज गोप, कविता साव, स्वपन कुमार महतो, राम मुर्मू, दुर्गापद घोष (निर्दलीय).
45-घाटशिला से इन्होंने किया है नामांकन
सूर्य सिंह बेसरा (जेपीपी), बाबूलाल सोरेन ( भाजपा), रामदास सोरेन ( झारखंड मुक्ति मोर्चा), रामदास मुर्मू (जेएलकेएम), दिकू बेसरा ( एसयूसीआई कम्यूनिष्ट), इंद्रजीत मुर्मू (भारत आदिवासी पार्टी) एवं पंचानन सोरेन, पार्वती हांसदा, भवतारण महाली, सुनील कुमार मुर्मू, रामदेव हेम्ब्रम, विक्रम किस्कु ( निर्दलीय).
46-पोटका से इन्होंने किया है नामांकन
मीरा मुंडा ( भारतीय जनता पार्टी), संजीव सरदार (जेएमएम), सलमा हांसदा ( झारखण्ड पीपुल्स पार्टी), बिजन सरदार (एसयूसीआई कम्यूनिष्ट), भागीरथ हांसदा (जेएलकेएम), सुरधु माझी (अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), महीन सरदार (भारत आदिवासी पार्टी), राम चन्द्र टुडू (राईट टू रिकॉल पार्टी) एवं धनंजय सिंह, कांदोमनी भूमिज, लव कुमार सरदार, सिरमा देवगम, सुबोध सिंह सरदार, महेंद्र मुर्मू, सुनीता मुर्मू, बब्लू टोप्पो, सागर बेसरा, चन्द्राय माहली (निर्दलीय).
47-जुगसलाई से इन्होंने किया है नामांकन
रामचन्द्र सहिस (आजसू), मंगल कालिंदी (जेएमएम), मोहन लाल रजक (आमरा बंगाली पार्टी), कार्तिक मुखी (भारत आदिवासी पार्टी), सृष्टि भुइयां (एनसीपी), विनोद स्वांसी (जेएलकेएम) एवं बिप्लव भुइयां, जुगल किशोर मुखी, चन्दन भुइयां, बिजय कुमार मछुआ, दुखु मछुआ, विमल किशोर बैठा, मनोज करुआ (निर्दलीय).
48-जमशेदपुर पूर्वी से इन्होंने किया है नामांकन
पूर्णिमा साहू ( भारतीय जनता पार्टी), डॉ अजय कुमार (कांग्रेस), सुरजीत सिंह (राईट टू रिकॉल पार्टी), कृष्णा हांसदा ( भारत आदिवासी पार्टी), तरुण कुमार डे, (जेएलकेएम), पवन कुमार पांडेय (एनसीपी), सुग्रीव मुखी (जेबीकेएसएस), इंदल कुमार सिंह, (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक), राजेश कुमार (समाजवादी पार्टी), माधवेन्द्र मेहता (जेपीपी) एवं शिव शंकर सिंह, कंचन सिंह, रवीन्द्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा लोहार, राजकुमार सिंह, अभिषेक कुमार, सोमनाथ बनर्जी, शुभम सिन्हा, सागर कुमार तिवारी, सौरभ विष्णु, मिनेमा गोंडल, रौशन सुंडी, रवि कुमार ठाकुर, बब्लू खूंटिया, अमित कुमार, चन्दन यादव, गोपाल लोहार, प्रीतम सिंह भाटिया, दिनकर कच्छप, आनंद कुमार पत्रलेख, सिंटू कुमार (निर्दलीय).
49-जमशेदपुर पश्चिम से इन्होंने किया है नामांकन
बन्ना गुप्ता (कांग्रेस), सरयू राय (जदयू), महेश कुमार, (राइट टू रिकॉल पार्टी), डॉ उमेश कुमार, निर्दलीय, राम बचन (भारतीय आजाद सेना), अन्नी अमृता, निर्दलीय, काशिफ रजा सिद्दकी (आजाद समाज पार्टी), सौरभ कुमार ओझा (एनसीपी), बिपिन कुमार सिंह (एसयूसीआई कम्यूनिष्ट), वृंदावन दास ( बहुजन समाज पार्टी), अशोक कुमार (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक), बाबर खान, (एआईएमआईएम), रंजीत दास (आदर्श संग्राम पार्टी), अजित कुमार यादव (समाजवादी पार्टी), तपन महतो (जेएलकेएम), प्यारेलाल साहू (लोकहित अधिकार पार्टी), मृत्युंजय कुमार, विकास सिंह, जितेंद्र सिंह, संतोषी बाई, प्रभात कुमार सिंह, शम्भू नाथ चौधरी, डॉ ओमप्रकाश आनन्द, बच्चे लाल भगत, जी जयराम दास, सरयू दुसाध, विजय तिवारी, चन्दन प्रसाद, सरोजनी साह, संतोष कुमार राय, नीतू कुमारी (निर्दलीय)
इसे भी पढ़ें : जनमानस ने तय कर लिया है कि दोबारा बनायेंगे हेमंत सोरेन की सरकार : सुप्रियो भट्टाचार्य
Leave a Reply