Search

पूर्वी सिंहभूम में अगस्त माह के अंतिम दिन रिकॉर्ड 30928 लोगों को दिया गया टीका

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में टीकाकरण बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि इस माह लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं. अगस्त में विशेष अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस माह के अंतिम दिन 31 अगस्त को रिकॉर्ड 30928 लोगों को टीका दिया गया. इसमें 23579 लोगों को पहला और 7349 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. जुलाई माह में टीकाकरण की रफ्तार धीमी रही, जिसके कारण उस माह 15 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण नहीं हो पाया. गौरतलब है कि इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 23 अगस्त को 22 हजार 491, 24 अगस्त को 22 हजार 730 और 29 अगस्त को 25 हजार 758 और 30 अगस्त को 29252 लोंगों को कोविडरोधी टीका लगाया गया. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि वैश्विक महामारी में संक्रमण से सुरक्षा का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए यह उपलब्धि इस मायने में काफी अहम है कि लोगों को कोविड संक्रमण से सुरक्षित किया जा रहा है. जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका मिले यह सुनिश्चित करने में जुटा है. इसके लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. सितंबर में दो-तीन बड़े-बड़े साइट चिन्हित किए गए हैं. इसमें जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गोलमुरी एनटीटीएफ शामिल है. दोनों सेंटर कल से शुरू हो रहे हैं. यहां मास लेबल पर टीकाकरण होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि सितंबर में 50 हजार से ज्यादा लोगोंं को टीका दिया जा सके. आंकड़े बढ़ने पर ही ज्यादा मात्रा में वैक्सीन जिले को मिल सकेगी.

जमशेदपुर में मंगलवार को नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव केस, छह को अस्पतालों से मिली छुट्टी

पूर्वी सिंहभूम जिले के लोगों के लिए सोमवार के बाद मंगलवार का दिन भी सुकून देने वाला रहा. 7010 लोगों की कोविड जांच में आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. अगस्त में पांचवां ऐसा दिन है, जब कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. 14 माह पहले ऐसी स्थिति दूसरी बार आई. सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने बताया कि मंगलवार को 7203 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया, जिसमें 4674 रैपिड एंटीजन टेस्ट, 26 लोगों का ट्रूनेट और 2503 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल शामिल है. इसमें 4674 की मौके पर ही रैपिड एंटिजन टेस्ट किया गया. इसमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला. 17 लोगों की ट्रूनेट जांच की गई. इसमें जुगसलाई क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. आज 2319 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई. मंगलवार को एक व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दी गई. वहीं आज किसी की मौत भी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिले में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 15 हो गई है, जबकि जिले में अब तक 1057 लोगों की मौत हुई है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp